Welcome

जेएनयू में महिषासुर शहादत दिवस



जेएनयू, दिल्ली में महिषासुर शहादत दिवस

असुरों की हत्या के उत्सव के खिलाफ इस वर्ष देश भर में आयोजन हो रहे हैं. बिहार, झारखंड, उप्र, पश्चिम बंगाल और दक्षिण के राज्यों सहित जेएनयू, दिल्ली में भी महिषासुर शहादत दिवस आयोजन किये जा रहे हैं. 

17 अक्‍टूबर को 3 बजे जेएनयू के सामाजिक विज्ञान सभागार में महिषासुर शहादत दिवस का अयोजन किया गया है. 'हिन्‍दू मिथक और बहुजन परंपराएं' विषय पर बात करने के लिए कांचा इलैया, उदित राज, प्रेमकुमार मणि, तुलसी राम, रमणिका गुप्‍ता, चंद्रभान प्रसाद, चमनलाल समेत देश के कई विद्वान आ रहे हैं. आप भी सांस्‍कृतिक आंदोलन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित किजिए.

Post a Comment